एहतेजाज में शामिल हुए 3 लाख लोग, नबी की शान में गुस्ताखी का विरोध
इंदौर। पैग़मबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब पर दिए आपत्तिजनक बयान पर ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन आज 8 दिसम्बर इंदौर छावनी ईदगाह मैदान पर मुस्लिम समाज ने लगभग चार लाख की तादाद में इकठ्ठा होकर हिन्दू महासभा के कमलेश तिवारी को सजा देने की मांग करते हुए प्रशासन को ज्ञापन दिया।
यह विरोध प्रदर्शन आल इंडिया मिल्ली कौंसिल, जमात ए इस्लामी, अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन ख़ादिम-ए-अदब, खिदमते हिन्द ग्रुप गरीब नवाज़ सोसाइटी के संयुक्त आह्वान पर किया गया इसमें इंदौर के आस पास के मुसलमानों ने भी शिरकत की और इंदौर शहर के मुस्लिम वियापरियों ने खजराना वयापारी एसोशिएशन की अपील पर दुकाने बंद की और शहर के मुस्लिम जिम्मेदारों ने अपने स्कूल बंद कर अपने गुस्से का इज़हार किया और स्कूल के छात्रों के साथ एहतेजाज में शामिल हुए।
जलसे में शामिल तमाम उलमा-ए-इस्लाम ने कमलेश तिवारी पर व उसके जैसे कई लोगो के खिलाफ कड़े शब्दों में प्रतिक्रिया व्यक्त की और प्रशाशन को आगाह किया के पैग़म्बरे इस्लाम पर विवादित बयान देने वाले कमलेश पर जल्द से जल्द कारवाही की जाये नहीं तो हमारा विरोध जारी रहेगा।
पिछले एक हफ्ते से इंदौर शहर में इलाकाई एह्तेजाज़ हो रहे है आज शहर के बीचों बीच स्थित ईदगाह पर लाखो की तादाद में मुसलमानो का हुजूम पंहुचे तो से शहर में अजब सी फज़ा हो गई। लेकिन जब यह सभी लोग अपने घर पहुंचे तब जाकर प्रशासन ने सुकून की सांस ली, गौर तलब है की इंदौर शहर का ये एहतेजाज भोपाल के बाद हिन्दुस्तान का यह दुसरा सबस बड़ा एह्तेजाज़ी मुज़ाहिरा था