ख्वातीन पर्दा करें और सादगी से गुजारें जिंदगी
मुरादाबाद (टाइम्स ऑफ मुस्लिम)। ठाकुरद्वारा के शरीफनगर में दीनी जलसे का आयोजन किया गया। जिसमें अल्लाह के हुक्म को मानने के साथ ही नबी की सुन्नतों पर अमल करने की नसीहत की गयी।
शरीफनगर के नई बस्ती में दिन में ख्वातीन का जलसा हुआ। जिसमें आलिमा ने ख्वातीन से पर्दा करने के साथ ही सादगी से जिंदगी गुजारने की नसीहत की। रात में मर्दों के जलसे में मौलाना शमशुद्दीन चतुर्वेदी ने कहा कि अल्लाह एक है। सिर्फ वही इबादत के लायक है। मुहम्मद (स.अ.व.) उसके रसूल हैं। अल्लाह ने कुरआन-ए-पाक में भी उम्मते मुहम्मदिसा की तारीफ बयान की है। लेकिन अफसोस आज मुसलमान नबी के दर्द को भूलकर मौज-मस्ती में लगा है। तिलावत कारी जमशीद ने की। नात पाक वारिस अली वारसी ने पढ़ी। सदारत मौलाना शफीद अहमद, निजामत मौलाना रिजवान ने की।