डिजीटल पेमेन्ट के लिए बैंक में खाता आवश्यक नहीं
सुहैल उमरी
आगरा। शुक्रवार की सायं 4:00 बजे चैम्बर साभागार में एमएसएमई टेक्नोलाॅजी डवलपमेन्ट सेन्टर, आगरा के सहयोग से चैम्बर अध्यक्ष अशोक कुमार गोयल की अध्यक्षता में डिजीटल पेमन्ट एवं कैश लैस ट्रान्जेक्शन पर एक जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में पीपीडीसी के डिप्टी डायरेक्टर पी.घोश ने बताया कि सरकार चाहती है कि देश में कैश लैस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिया जाए। विकसित देशों में कैश लैस अर्थ व्यवस्था प्रचलन में है। हमारे देश में अभी सुविधाओं के अभाव में यह पूरी तरह से लागू किया जाना असम्भव है। किन्तु इसका उददेश्य लैस कैश अर्थव्यवस्था से है। इस सन्दर्भ में प्रक्रिया हेतु स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया से शाखा प्रबन्धक श्री विकास चंचल एवं रिलेशनसिप प्रबंधक श्री मनीश गौर जी विस्तार से समझाऐगें।
कैश लैस सिस्टम में प्रक्रिया को समझाते हुए एसबीआई इनटच के शाखा प्रबंधक श्री विकास चंचल जी ने बताया कि उनकी बैंक द्वारा मोबाइल बाॅलेट एवं एसबीआई बडी लाॅन्च किया है यह पूरी तरह से सुरक्षित है। ग्राहक इन सुविधाओं का उपयोग बड़े ही आसानी से व विश्वास के साथ कर सकते है। पूरी प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाया गया। फिलहाल में एसबीआई ने वाॅलेट को केवल एन्डराॅयड के लिए लाॅन्च किया है।
इस एप्प में (1) आस्क मनी - एसबीआई का खाता जरूरी नही। (2) सेन्ड मनी - इसके जरिए आप फोन व उसमें मौजूद कान्टैक्ट, सोशल मीडीया द्वारा धन भेज सकते है। (3) एड मनी - इसके जरिए अपने क्रेडिट या डेविट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है, फीचर्स दिए गए हैं। इन फिचर्स के द्वारा रीचार्ज एंड पेवल्स अपने मोबाइल डीटीएच जैसे बिल वाॅलेट के जरिए भुगतान कर सकते है। होटल फ्लाईट मूबी टिकट भी बूक कर सकते है। इस एप्प में अपना खाता संख्या पंजीकृत पैसा ट्रांसफर भी कर सकते है।
यह भी जानकारी प्रदान की गई कि अपना एटीएम कार्ड कभी किसी को नही देना चाहिए। पासवर्ड नही बताना चाहिए। श्री मनीश गौर द्वारा ऋण, बीमा, व निवेश की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्री यह भी जानकारी प्रदान की गई कि जिन पास स्मार्ट फोन नही है वे व्यक्ति जीएसएम फोन से *99# डायल करके बेलेंस की जानकारी व 5 हजार रूपये तक का भुगतान कर सकते है। ग्रामीण क्षेत्र में अशिक्षित लोगों के लिए आधार वेस्ट पेमेन्ट सुविधा हैं। जिसमें वे व्यक्ति सिग्नेचर के स्थान पर अंगूठा लगाते हैं। उनका आधार नं0 दर्ज करके भुगतान किया जाता हैं।
बैठक का संचालन नरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। कार्यशाला में चैम्बर अध्यक्ष अशोक कुमार गोयल, कोशाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सोहन लाल जैन, नरेन्द्र सिंह, श्रीकिशन गोयल, रवि शंकर अग्रवाल, एसपी कुलश्रेश्ठ, सुधीर गुप्ता, पीयूश गर्ग, जगदीश गोयल, राजेन्द्र गर्ग, दिनेश जैन, आशुतोश, अमित, संजय गोयल, वीरेन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, अतुल गर्ग, नवनीत सिंघल, शैलेश अग्रवाल, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।