रेड बुल में होता है सांड का वीर्य?, जानिए वायरल पोस्ट का सच

सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट ने लोगों को हिला रखा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि Red Bull और इसके जैसी अन्य एनर्जी ड्रिंक्स में ‘साँड़ या बैल का स्पर्म मिलाया जाता है’।
वैसे तो आपने ऐसी पोस्ट फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर देखी ही होगी, लेकिन फिर भर चलिए एक उदाहरण दिखा देते हैं -
पोस्ट की मानें तो किसी भी व्यक्ति को रेड बुल एनर्जी ड्रिंक नहीं पीनी चाहिए, क्योंकि इसमें साँड़ का वीर्य मिलाया जाता है।
पोस्ट को सही साबित करने के लिए ड्रिंक में मिलाई जानी वाली कई चीज़ों में से एक टॉरिन पर विशेष फ़ोकस किया गया है और एक तस्वीर भी डाली गई है जो देखने में किसी वेबसाइट पर पूछे गए सवाल का जवाब लगती है। इसमें कहा गया है कि इन ड्रिंक्स में बुल स्पर्म मिलाया जाता है।
क्या है सच्चाई ?
एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार, यह बातें निराधार हैं। रेड बुल के अलावा किसी भी एनर्जी ड्रिंक में बैल/साँड़ तो क्या किसी भी जानवर का सीमन नहीं मिलाया जाता। यह पोस्ट भी सोशल मीडिया के झूठ की एक मिसाल भर है
सबसे पहले तो बुल ब्रीडिंग की तस्वीर से परेशान ना हों। ऐसा वीर्यारोपण के ज़रिए प्रजनन की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए किया जाता है। इसके लिए बुल के सीमन की क्वॉलिटी और स्पर्म की संख्या की जाँच की जाती है। खेती और पशुपालन से जुड़े लोगों के लिए यह सामान्य जानकारी है।
टॉरिन घटक का नाम लैटिन शब्द Taurus से पड़ा है जिसका मतलब होता है साँड़ या बैल। इसी का फ़ायदा उठाकर Taurine को इस तरह दिखाया गया जैसे इसमें जानवर का स्पर्म शामिल हो।
लेकिन सच यह है कि टॉरिन बिल्कुल अलग अवयव है। यह उन घटकों में से एक है जिनके मिश्रण से बुल का सीमन यानी वीर्य बनता है।
आप ऐसे समझें कि घर में बनने वाली दाल में तेल, प्याज़, हरी मिर्च, हल्दी, नमक आदि होते हैं, लेकिन तेल, प्याज़, हरी मिर्च, हल्दी, नमक आदि सब अलग-अलग चीज़ें हैं। उनका इस्तेमाल कुछ और बनने या बनाने में भी हो सकता है।
देखें कि कंपनी अपनी वेबसाइट पर इस अफ़वाह के बारे में क्या कहती है-