मेडिकल छात्र को दाढ़ी रखने पर कालेज से निकाला

रिहाई मंच लखनऊ महासचिव शकील कुरैशी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की असद खान का एडमिशन अरिहंत होमियोपैथिक मेडिकल कालेज सेंधवा जिला बड़वानी के छात्र हैं। पिछले दिनों से कॉलेज के प्राचार्य द्वारा दादी रखने पर प्रताड़ित किया जा रहा है और उनकी कम अनुपस्थिति दिखाकर परीक्षा से वंचित कर दिया है।बार -बार पीड़ित लर गुजारिश कार्नर पर भी उसी दाढ़ी कटवाने की शर्त रही जा रही है।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार सिर्फ जेलों से निकालकर मुस्लिम नौजवानों की हत्या नही करवा रही है बल्कि शैक्षिक संस्थानों में अपने सांप्रदायिक जेहनियत के लोगों को बैठा दिया है जो मुस्लिम नौजवानों का मानसिक उत्पीडन कर रहे हैं।