मुरादाबाद। मुरादाबाद में खेलते खेलते एक खड़ी हुई कार में चार बच्चों का दम घुटने से दो बच्चों की मौत हो गयी और दो को गंभीर हालत में अस्पताल म...

गाँव में बब्बन पुत्र भोलू की आईकन कार खड़ी हुई थी जिसमे गाँव के ही चार बच्चे खेलते खेलते बंद हो गये.
इनमे अल्ताफ उम्र 5 साल पुत्र नासिर और मोहम्मद साद उम्र 5 साल पुत्र सद्दाम की मौत हो गयी जबकि दो बच्चे दम घुटने से बेहोश हो गये जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो बच्चों की मौत से गाँव में शोक है।
from UPUKLive