गोंडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास समेत प्रदेश के 50 जगहों पर बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार क...

गोंडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास समेत प्रदेश के 50 जगहों पर बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों को गोंडा से पकड़ा गया है। पुलिस अधीक्षक आरके नय्यर की अगवाई में लखनऊ व छपिया थाने की संयुक्त टीमों ने आरोपियों को टीकर गांव से गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही हैं। आपको बता दें कि दो दिन पूर्व डायल 112 के व्हाट्सप पर मुख्यमंत्री आवास सेहत 50 अन्य महत्वपूर्ण स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दे थी जिसके बाद लखनऊ के गौतम पल्ली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया।
जिसके बाद कई जिलों की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने इनके मोबाइल को ट्रेस कर इनका पता लगाया। एसपी गोंडा राज करन नय्यर ने बताया कि इनकी मंशा गांव में आपसी रंजिश में कुछ लोगों को फांसने की थी जिसके तहत एक भाई स्वदेश गौड़ उर्फ राजाबाबू ने डायल 112 पर मैसेज कर 50 सरकारी आवास व कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी थी। एसपी ने यह भी बताया कि दूसरे भाई मनीष गौड़ को सबूतों के मिटाने के कारण गिरफ्तार किया गया है।
मनीष ने जिस मोबाइल से धमकी भरा मेसेज भेजा था उसको डिस्ट्रॉय कर दिया था लेकिन टेक्निकल एविडेंस के आधार पर इन दोनों की तफतीश की गई और सारा सच बाहर आ गया। क्राइम ब्रांच लखनऊ की टीम भी इस अभियान में शामिल थी। वहीं पुलिस अधीक्षक गोंडा में अपने अस्तर से स्थानीय छपिया पुलिस को पुरस्कार देने की घोषणा की है।
from UPUKLive