निगरानी समितियों को और अधिक सक्रिय किया जाय। कोविड-19 से बचाव के लिये सभी को सक्रिय रहते हुए कार्य करने की आवश्यकता। जनपद मथुरा में ट...
निगरानी समितियों को और अधिक सक्रिय किया जाय।
कोविड-19 से बचाव के लिये सभी को सक्रिय रहते हुए कार्य करने की आवश्यकता।
जनपद मथुरा में ट्राइएज एरिया को व्यवस्थित किये जाने के निर्देशों के पश्चात् भी कार्यवाही न किये जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी मथुरा सेे स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
आयुक्त श्री अनिल कुमार ने आज आयुक्त सभागार में कोविड-19 की रोकथाम हेतु की जा रही व्यवस्थाओं के अन्तर्गत शासन द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में सी0एम0ओ0 मथुरा द्वारा ट्राइएज एरिया को व्यवस्थित न कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त निर्देश ए0डी0 हेल्थ को दिए। उन्होंने जनपद मथुरा तथा आगरा में सैम्पलिंग कम होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को पत्र प्रेषित करने के निर्देश ए0डी0 हेल्थ को दिए। उन्होंने जनपद मैनपुरी में कोविड-19 मरीजों की संख्या कम होने तथा इन मरीजों का 02 अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के स्थान पर इन सभी मरीजों को एक ही अस्पताल में व्यवस्थित कर इलाज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे अन्य चिकित्सालय जिन्हें कोविड-19 हेतु चिन्हित किया जाना है, इस सम्बन्ध में जारी नोटिफिकेशन पत्र उन्हें उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने ए0डी0 हेल्थ को निर्देश दिए कि एस0एन0 मेडिकल काॅलेज में टेस्टिंग मशीन संचालित हो गई है, तो इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही कर मथुरा एवं मैनपुरी की टेस्टिंग एस0एन0एम0सी0 में ही करायी जाय, जिससे रिजल्ट शीघ्रता से प्राप्त हो सकें।
आयुक्त ने जे0डी0 हेल्थ श्री प्रदीप शर्मा को निर्देश दिए कि बैठक में दिए गये निर्देशों की अनुपालन आख्या जनपदवार उन्हें उपलब्ध करायें, जिससे यह संज्ञान में आ सके कि कार्यवाही सुनिश्चित हुई या नहीं। उन्होंने प्राइमरी कान्टैक्ट की सैम्पलिंग जनपद आगरा में कम पाये जाने पर कड़ी आपत्ति करते हुए सैम्पलिंग बढ़ाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद मथुरा में कोरोना पाजिटिव केसों में हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए पाजिटिव कान्टैक्टों का चिन्हांकन कराने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जे0डी0 हेल्थ को निर्देश दिए कि जनपदवार सैम्पलिंग प्लान से समय से उन्हें अवगत करायें, जिससे उसकी जानकारी की जा सकें।
आयुक्त ने शासन द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यालयों एवं औद्योगिक इकाईयों आदि के संचालन में बरती जाने वाली सावधानियाॅ यथा- थर्मल स्क्रीनिंग, सेनिटाइजेशन, हैण्डवाश, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क आदि की व्यवस्थाओं की जाॅच हेतु प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की टीम गठित करने के निर्देश ए0डी0 हेल्थ को देते हुए कहा कि जिन इकाईयों/कार्यालयों में गठित टीम द्वारा निरीक्षण किया जाय, वहाॅ पर लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजेशन आदि सावधानियाॅ बरतने के लिये विस्तृत जानकारी दी जाय। उन्होंने मोबाइल टीम को और अधिक सक्रिय होने के निर्देश दिए।
उक्त के पूर्व आयुक्त ने उपायुक्त खाद्य को शेष रह गये पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड शीघ्रता से जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप निदेशक (पंचायत) को निगरानी समितियों को और अधिक सक्रिय करने के निर्देश देते हुए कहा कि वे भ्रमणशील रह कर लोगों को अवगत करायें, जिससे अधिकाधिक लोगों की जाॅच एवं होंम क्वारन्टाइन की कार्यवाही पूर्ण हो सकें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिये सभी को सक्रिय रहते हुए कार्य करने की आवश्यकता है, तभी इस कोविड-19 जैसी महामारी से लड़ कर सफलता मिलेगी।