आगरा, जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स श्री राजेश कुमार सिंह ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि उप महानिरीक्षक होमगार्डस, पश्चिम परिक्षेत्र, आ...
आगरा, जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स श्री राजेश कुमार सिंह ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि उप महानिरीक्षक होमगार्डस, पश्चिम परिक्षेत्र, आगरा के कार्यालय हेतु आगरा शहर के अन्तर्गत किराये पर भवन की आवश्यकता है, जिसमें पानी की आपूर्ति, विद्युत संयोजन एवं सीवेज की व्यवस्था होना आवश्यक है। उन्होंने बताया है कि किराये के भवन में 01 कक्ष मय अटैच लैटबाथ- उपमहासमादेष्टा होमगार्डस, आगरा हेतु, 01 कक्ष लेखाकार/ कार्यालय स्टाफ हेतु, 01 कक्ष -वैयक्तिक सहायक/स्टेनो हेतु, 01 कक्ष-ड्यूटी आफिस हेतु, 01 कक्ष आगन्तुक/प्रतीक्षा हेतु, 02 लैटबाथ- स्टाफ एवं आगन्तुक हेतु, तथा 01 गैराज/कवर्ड स्थान- शासकीय वाहन को खड़ा करने हेतु होना आवश्यक है। उन्होंने बताया है कि इच्छुक भवन स्वामी प्रस्तावित भवन के अनुमानित मासिक किराया, मानचित्र एवं स्वामित्व प्रमाण पत्र के साथ अपना प्रस्ताव किसी भी कार्यदिवस में 15 दिवस के अन्दर कार्यालय जिला कमाण्डेण्ट, होमगार्ड्स, बहुखण्डी भवन, अशोक नगर, आगरा में प्रस्तुत कर सकते है