आगरा। उमरी पब्लिक स्कूल बेर का नगला जगदीशपुरा की प्रतिभाशाली छात्रा योगिता शर्मा पुत्री संजय शर्मा ने अपने अथक प्रयासों से सहायक अध...
आगरा। उमरी पब्लिक स्कूल बेर का नगला जगदीशपुरा की प्रतिभाशाली छात्रा योगिता शर्मा पुत्री संजय शर्मा ने अपने अथक प्रयासों से सहायक अध्यापक पद चयनित होकर पूरे स्कूल परिवार को गौरवान्वित किया है। जिसको स्कूल के सभी टीचर्स औऱ स्टूडेंट्स में खुशी की लहर हैं। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक अज़हर उमरी ने बताया कि बच्चे की पहली पाठशाला घर होता है। सबसे पहले बधाई के पात्र माता पिता हैं।उसके बाद गुरुजन योगिता ने ये साबित कर दिया की शिक्षा कभी ज़ाया नहीं जाती हमें गर्व है की उसने हमारे स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है। ये सफलता स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए एक मिसाल है। मैं सभी अभिभावकों से अपील करता हूं कि वह अपनी लड़कियों को पढ़ने का अवसर ज़रूर दें। इस मौके पर प्रधानाचार्या हुमा सैफ, डॉ. सुहैल उमरी, सना उमरी ने बधाई दी।