अमरोहा। किशन सैनी क्षेत्र में तेंदुए के आतंक से लोगों में दहशत है देर रात खेत में सिंचाई करने गई महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया। जिस की...

क्षेत्र में तेंदुए के आतंक से लोगों में दहशत है देर रात खेत में सिंचाई करने गई महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया। जिस की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन में मचा कोहराम। वहीं वन विभाग और पुलिस की टीम ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना यूपी के अमरोहा जनपद हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव फूलपुर की है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से तेंदुए का आतंक है। सोमवार की रात को महिला खेत की सिंचाई करने गई थी रात को किसी समय तेंदुए ने हमला कर दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह जब घर पर महिला नहीं आई तो परिजनों ने खेतों पर जाकर देखा तो महिला का शव खाया हुआ था। सूचना पाकर मौके पर वन विभाग की टीम और पुलिस भी पहुंच गई । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार में कोहराम मच गया है। क्षेत्र में तेंदुए के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है।
from UPUKLive