मशहूर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की कीर्ति यानी मोहिना सिंह ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार के को कोरोना हो गया है।। अब मोहिना सहित उन...

मशहूर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की कीर्ति यानी मोहिना सिंह ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार के को कोरोना हो गया है।। अब मोहिना सहित उनके परिवार के सभी सदस्य अस्पताल में भर्ती हैं। बता दें कि मोहिना उत्तराखंड में पति सुयश और उनके परिवार के साथ रहती हैं।
उनके पति राजनीति में हैं। मोहिना ने अपने स्वास्थ्य अपडेट के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हां यह सच है कि मुझे और मेरे परिवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अभी हम अस्पताल में हैं लेकिन डॉक्टर कह रहे हैं कि हमारे पास वायरस के बहुत हल्के लक्षण हैं। इसलिए उम्मीद है कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।
बता दें कि मोहिना की शादी पिछले साल अक्टूबर में हुई थी। उन्होंने शादी के बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी अलविदा कहा है। वह वर्तमान में अपने पति के परिवार के साथ उत्तराखंड में रह रही हैं। मोहिना सोशल मीडिया पर भी सक्रिय है।
from UPUKLive