विनोद मिश्रा बांदा। पटियाला (पंजाब) में कथित प्रेमी के शादी से इनकार पर क्षुब्ध युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। लंबे इलाज के बाद 26 वें दि...

बांदा। पटियाला (पंजाब) में कथित प्रेमी के शादी से इनकार पर क्षुब्ध युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। लंबे इलाज के बाद 26 वें दिन उसकी मौत हो गई। मां अकेले एंबुलेंस में उसका शव बांदा स्थित गांव ले आई। यहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। आरोपी युवक भी युवती के गांव का ही बताया गया है। दोनों परिवार सहित पटियाला में खेतिहर मजदूर थे।
बिसंडा थाना क्षेत्र के शिव गांव की भारती (18) पुत्री राजकुमार अपनी मां चुनुबादी के साथ पटियाला (पंजाब) के जांवा गांव में मजदूरी करती थी। 4 मई को उसने वहां जहर खा लिया। गंभीर अवस्था में उसे राजेंदर अस्पताल में भर्ती किया गया। 31 मई की देर शाम उसकी मौत हो गई। मां चुनुबादी बिना पोस्टमार्टम के पुत्री भारती का शव 21 हजार रुपये किराये की एंबुलेंस में लेकर मंगलवार को सुबह शिव गांव आ गई। यहां सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भारती के मामा मतगंजन प्रसाद ने बताया कि चुनुबादी की ससुराल जमालपुर गांव है। तीन साल पूर्व विवाद होने पर वह भारती को लेकर अपने मायके शिव गांव में आकर रहने लगी थी। गांव के ही युवक और उसके परिवार के साथ दोनों मजदूरी के लिए पटियाला चले गए थे। आरोपी युवक ने भारती को शादी का झांसा देकर लगभग एक साल तक उसका शोषण किया। अब उसके शादी से इनकार कर देने पर भारती ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को तहरीर दी है। उधर, बिसंडा थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
from UPUKLive