नई दिल्ली। सुरक्षा बलों ने कट्टर महिला नक्सली पुष्पा उर्फ गोरी को गिरफ्तार किया है। सीआरपीएफ के अनुसार, यह महिला कई नक्सली हमलों में भी शा...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने कहा है कि गिरफ्तार महिला माओवादी पुष्पा उर्फ गोरी लंगुराही निवासी रामसुचित सिंह भोक्ता की बेटी है। वह कई वर्षों से नक्सली संगठन में सक्रिय थी ।
सुरक्षा बलों की टीम को बताया गया कि पुष्पा पर अभी भी लंगुराही गांव में है। इस गुप्त सूचना के आधार पर, उसे छापा मारकर गिरफ्तार किया गया।
from UPUKLive