तीन माह की ईएमआई के साथ ब्याज भी माफ करे सरकार : एस एम आसिफ नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ...
तीन माह की ईएमआई के साथ ब्याज भी माफ करे सरकार
: एस एम आसिफ
नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है की केंद्र सरकार ने कोरोना वाइरस के चलते लोगो की जो तीन माह की ईएमआई को अभी स्थगित किया है। उससे लोगो को कुछ लाभ नहीं होने वाला क्योंकि उसका ब्याज ही लोगो का दम निकाल देगा।लिहाजा ईएमआई का ब्याज भी सरकार माफ करे। आसिफ ने कहा कि। सरकारी बैंक भी लोगो को घोषित की गई सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं दे रहे है।जो कि लोगो के साथ अन्याय है।सरकार बैंको को सख्ती के साथ आदेश दे की वो लोगो को सरकारी योजनाओ का लाभ दे।उन्होंने कहा कि अभी केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर वृद्धि की है जो कि बिलकुल गलत है।सरकार इस वृद्धि को तुरंत वापिस ले उन्होंने कहा कि एक तरफ तो लोगो के पास खाने को पैसा नहीं है।ऊपर से सरकार बजाय उनको राहत देने के गेस वृद्धि करके क्या बताना चाहती है।आसिफ ने कहा है कि यदि सरकार लोगो के हित में उपरोक्त फैसले नहीं लेती है।तो फ्रंट आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।