अमरोहा। किशन सैनी अमरोहा में जनपद में एक मासूम समेत जिले में 15 पॉजिटिव केस मिलने से अफसरों के बीच हड़कंप मच गया। कोरोना जांच को लखनऊ की ल...

अमरोहा। किशन सैनी
अमरोहा में जनपद में एक मासूम समेत जिले में 15 पॉजिटिव केस मिलने से अफसरों के बीच हड़कंप मच गया। कोरोना जांच को लखनऊ की लैब को भेजे प्रतीक्षारत 865 में से 53 सैंपल की रिपोर्ट स्वास्थ्य अफसरों को शुक्रवार दोपहर मिली। इसमें छह साल के मासुम समेत 13 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अफसरों के बीच हड़कंप मच गया। बाकी 36 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। चार सैंपल जांच के लिए दोबारा भेजे जाएंगे।
शुक्रवार को आई रिपोर्ट में आठ संक्रमित अमरोहा शहर के निवासी हैं। इनमें कोरोना से जान गंवाने वाले शहर के मोहल्ला मोतीनगर निवासी बुजुर्ग के परिवार की एक छह माह के मासूम की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा महिला समेत मोहल्ले के तीन अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
शहर के ही मोहल्ला कोट निवासी पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए एक वेंडर के परिवार के दो और आठ साल के दो मासूमों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं मुरादाबाद के टीएमयू अस्पताल में भर्ती शहर निवासी दो और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अफसरों में हड़कंप मच गया।
उधर धनौरा कस्बा निवासी कोरोना संक्रमित चिकित्सक और उनकी पत्नी के सम्पर्क में रही 11 वर्षीय बेटी और भतीजी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। कस्बा निवासी पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए एसी, कूलर के मिस्त्री की दो बेटी और दो बेटों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। गजरौला क्षेत्र के एक गांव निवासी 21 वर्षीय युवक भी रिपोर्ट में पॉजिटिव मिला है। रिपोर्ट में पॉजिटिव आए सभी 13 लोगों को आनन फानन एल 2 सेंटर में भर्ती कराया गया।
from UPUKLive