आगरा। ज़िले को क्राइम मुक्त करने के प्रयास में लगा पुलिस प्रशासन जनपद आगरा में चोरी, लूट, हत्या, डकैती जैसी आपराधिक घटनाओं पर पूर...
आगरा। ज़िले को क्राइम मुक्त करने के प्रयास में लगा पुलिस प्रशासन जनपद आगरा में चोरी, लूट, हत्या, डकैती जैसी आपराधिक घटनाओं पर पूर्णतः अंकुश लगाने व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व इनामिया अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना सदर के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को चलाये गए चैकिंग अभियान में थाना सदर बाजार सुल्तानपुरा पर मुखविर की सूचना पर पूर्व हत्या के मामले में वांछित अभियुक्ताये को ईदगाह बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया है। ये आगरा से बाहर जाने के लिए ईदगाह बस स्टैंड पर पहुंची थी। पुलिस ने सुनीता पत्नी कंचन सिंह निवासी राम विहार कॉलोनी देवरी रोड, उनकी पुत्री पूनम और रेनू को अरेस्ट कर लिया। इन तीनों पर थाना सदर में मुकदमा संख्या 264 / 2019 धारा 302 में पंजीक्रत है। सदर के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार, सोविंद्र सिंह, अमन कुमार, आदेश त्रिपाठी, अरुण वर्मा, पूजा टीम में शामिल है।