लखनऊ । कोरोना संकमण के खतरे के मद्देनज़र प्रदेश सरकार द्वारा सभी विद्यार्थियों को प्रोन्नति देने का आदेश दिया है। जिससे कोरोना से बचा जा स...
लखनऊ । कोरोना संकमण के खतरे के मद्देनज़र प्रदेश सरकार द्वारा सभी विद्यार्थियों को प्रोन्नति देने का आदेश दिया है। जिससे कोरोना से बचा जा सकता है। दुनियां भर में इस महामारी से लोग जूझ रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थियों के हितों का ख्याल रखते हुए। परीक्षा न करते हुए सभी को प्रोन्नति देने का प्रावधान रखा गया है। जिससे सोशलडिस्टनसिंग का पूरा पालन हो सके। केन्द्र सरकार व सर्वोच्च न्यायालय के इन निर्देश का पालन करते हुए ज़्यादातर विश्विद्यालयों ने विद्यार्थियों को प्रोन्नति दे दी है। इसी श्रृंखला में इंस्टीट्यूट इलेक्ट्रो होम्योपैथी ऑफ इंडिया ने अपने सभी कॉलेजों के बी.ई.एम.एस.,डी.ई.एम.एस., व एम.डी.ई.एच.के सभी स्टूडेन्स को प्रोन्नति प्रदान की है। इस बारे में और जानकारी देते हुए इंस्टीट्यूट के निदेशक कैसर अहमद ने बताया कि कोविड -19 के ख़तरे को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। जो सभी के हित में है। पूरी दुनियां इस महामारी से जूझ रही है। ऐसे में ज़्यादातर विश्विद्यालय प्रोन्नति प्रदान कर रहे हैं। जिससे इस महामारी का असर विद्यार्थियों के भविष्य पर न पड़े उनका भविष्य उज्ज्वल रहे। साथ ही प्रयोगात्मक परीक्षा डी.ई.एम.एस.,बी.ई.एम.एस. के प्रथम वर्ष व बी.ई.एम.एस.के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की होगी। वे अपने कॉलेज से सम्पर्क कर सकते हैं