लखनऊ। शुभम सोती फाउंडेशन के दसवें स्थापना दिवस के मौके पर फाउंडेशन द्वारा ट्रैफिक वॉरियर वीक का शुभारंभ किया गया। ट्रैफिक वॉरियर वीक के प्र...

फाउंडेशन के अध्यक्ष आशुतोष सोती ने आईपीएन को बताया कि ट्रैफिक वॉरियर वीक का संचालन पूरे सप्ताह चलेगा जिसमें फाउंडेशन एवं लखनऊ स्मार्ट सिटी के अधिकारी लखनऊ के विभिन्न चौराहों पर जाकर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का धन्यवाद देंगे। आज से शुरू होने वाले इस ट्रैफिक वॉरियर वीक को फाउंडेशन एवम् लखनऊ स्मार्ट सिटी के फेसबुक पेज एवम् अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से भी चलाया जायेगा।
सोती ने कहा कि लखनऊ के विभिन्न चौराहों पर टेक्नोलोजी के माध्यम से ट्रैफिक व्यवस्था दिन प्रतिदिन अत्यंत ही सुंदर एवं व्यवस्थित होती जा रही है, जिसके लिए लखनऊ के समस्त निवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर लखनऊ स्मार्ट सिटी के जनरल मैनेजर महेश कुमार वर्मा, अनुज अवस्थी, आईटी एक्सपर्ट सहित उनके अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। (आईपीएन)
from UPUKLive