अमरोहा। रात को प्रेमी दीवार फांदकर विवाहिता के घर में जा घुसा। आहट होने पर परिजन जाग उठे और युवक को धर दबोचा। पकड़े जाने के बाद विवाहिता के...

अमरोहा। रात को प्रेमी दीवार फांदकर विवाहिता के घर में जा घुसा। आहट होने पर परिजन जाग उठे और युवक को धर दबोचा। पकड़े जाने के बाद विवाहिता के परिजनों ने युवक की जमकर धुनाई की। हालांकि बदनामी के डर से परिजनों ने उसके माफी मांगने पर पुलिस ने कार्रवाई किए बिना चेतावनी देकर छोड़ दिया।
मामला मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव चुचैला कलां के एक मोहल्ले का है। बताया जाता है कि यहां पर रहने वाले युवक का पड़ोस में रहने वाली विवाहिता से काफी समय से प्रेम प्रंसग चल रहा है। बीती रात युवक विवाहिता से मिलने मध्य रात्रि को दीवार फांदकर उसके घर मे जा घुसा। किसी अंजान व्यक्ति के घर में आने की आहट से परिजन जाग उठे।
देखा तो अंजान युवक कमरे में घुसा हुआ था। परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। युवक के माफी मांगने के बाद परिजनों ने चेतावनी देकर युवक को छोड़ दिया। दूसरी ओर पुलिस ने घटना के संज्ञान में होने से इंकार किया है।
from UPUKLive