लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश सरकार से कहा है कि वह ऐसा कुछ न करे जिससे ब्राह्मण समाज अपने आपको भयभीत, आतंक...

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश सरकार से कहा है कि वह ऐसा कुछ न करे जिससे ब्राह्मण समाज अपने आपको भयभीत, आतंकित व असुरक्षित महसूस करे।
मायावती ने कानपुर कांड की चर्चा करते हुए कहा है कि किसी गलत व्यक्ति के अपराध की सजा के तौर पर उसके पूरे समाज को प्रताड़ित व कटघरे में नहीं खड़ा करना चाहिए। ऐसे में कानपुर पुलिस हत्याकांड के दुर्दांत अपराधी विकास दुबे व उसके गुर्गों के जुर्म को लेकर उसके समाज में भय व आतंक की जो चर्चा गर्म है, उसे दूर करना चाहिए।
उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार को विकास दुबे कांड की आड़ में राजनीति नहीं बल्कि इस सम्बंध में जनविश्वास की बहाली के लिए मजबूत तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई करनी चाहिए। सरकार को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे ब्राह्मण समाज अपने आपको भयभीत, आतंकित व असुरक्षित महसूस करे।
बसपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध अभियान की आड़ में छांटछांट कर अनुसूचित जातियों, पिछड़े व मुस्लिम समाज के लोगों को निशाना बनाना राजनीति से प्रेरित लगता है। उन्होंने कहा है कि सरकार को इन सब मामलों में पूरे तौर पर निष्पक्ष व ईमानदार होना चाहिए, तभी प्रदेश अपराध-मुक्त होगा।
from UPUKLive