उत्तराखंड के कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने कोरोना वायरस को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने भगवान कृष्ण को वायरस से जोड़कर बयान द...

उत्तराखंड के कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने कोरोना वायरस को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने भगवान कृष्ण को वायरस से जोड़कर बयान दिया। धस्माना ने कहा कि भगवान कृष्ण ने देश को वायरस दिया। उन्होंने एक टीवी चैनल पर यह बयान दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि कृष्णा और कोरोना दोनों ही 'क' से शुरू होते हैं, इसलिए भगवान ने खुद वायरस भेजा है। धस्माना के बयान से ट्विटर पर उनके खिलाफ भारी आक्रोश फैल गया।
कांग्रेस नेता ने अब अपने बयान को स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा, 'मैंने कहा कि भगवान कृष्ण ने गीता में कहा है कि मैं इस दुनिया का निर्माता हूं, मैं इस सृष्टि का पालक भी हूं और मैं खुद को मारूंगा। मैं गीता का ही उदाहरण देता हूं। जीवन में गीता को हटा दिया गया है। मैं हर जगह कृष्ण का उदाहरण देता हूं। कोरोना कहीं उसी संदर्भ में आया था, तो मैंने कहा कि कोरोना भगवान की इच्छा के बिना आया है?
उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में जो भी होगा, छह विषय हैं जो भगवान के हाथों में हैं। कोई इसका खंडन करता है। मैं यह कह रहा था। पता नहीं यह कैसे प्रस्तुत किया गया था।
#WATCH ...I give example of Krishna everywhere and I just said did corona come without the will of God? Whatever happens in this world happens under watch of God: Uttarakhand Congress leader Suryakant Dhasmana on his "Lord Krishna sent Corona" remark. pic.twitter.com/iHa2w4YKL8
— ANI (@ANI) June 29, 2020
from UPUKLive