https://ift.tt/eA8V8J भोपाल। निर्भया आश्रम शेल्टर होम की महिलाएं रक्षाबंधन के लिए राखियां तैयार कर रही हैं।आश्रम की डायरेक्टर ने बताया,&quo...
भोपाल। निर्भया आश्रम शेल्टर होम की महिलाएं रक्षाबंधन के लिए राखियां तैयार कर रही हैं।आश्रम की डायरेक्टर ने बताया,"जो भी महिलाएं यहां रहती हैं हमारा फोकस उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का रहता हैं,हम उन्हें वोकेशनल ट्रेनिंग और एजुकेशन देते हैं।हम त्योहार के हिसाब से सामान तैयार करते हैं।"
जैसा पीएम ने भी कहा है कि लोकल पर वोकल करें और आगे जाकर उसे ग्लोबल भी करें, इसलिए हम राखी बनाने के लिए सभी लोकल चीज़ें इस्तेमाल कर रहे हैं चीन का कोई भी सामान उपयोग नहीं कर रहे हैं:आश्राम की डायरेक्टर समर, भोपाल, #MadhyaPradesh https://t.co/pjnaOlg5zt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2020
आश्राम की डायरेक्टर समर ने कहा कि जैसा पीएम ने भी कहा है कि लोकल पर वोकल करें और आगे जाकर उसे ग्लोबल भी करें, इसलिए हम राखी बनाने के लिए सभी लोकल चीज़ें इस्तेमाल कर रहे हैं चीन का कोई भी सामान उपयोग नहीं कर रहे हैं।