कांग्रेस नेता सुष्मिता देव को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है लेकिन उन्होंने कहा कि इस समय उनमें इसके कोई लक्षण नहीं हैं। सुष्मिता ...

कांग्रेस नेता सुष्मिता देव को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है लेकिन उन्होंने कहा कि इस समय उनमें इसके कोई लक्षण नहीं हैं।
सुष्मिता देव ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘असम के कछार में सिलचर मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायलॉजी विभाग द्वारा जारी मेरी रिपोर्ट में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल मुझे संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है। मैं चिंता करने वाले और फोन करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं।’’
My report as signed by Department of Microbiology, Silchar Medical College, Cachar, Assam says I have tested positive for COVID 19. I am asymptomatic as of now. I thank everyone for their concern & calls. 🙏🏻
— Sushmita Dev (@sushmitadevinc) July 8, 2020
from UPUKLive