नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद फूलोदेवी नेताम अपने गांव कोंडागांव में धान की खेती करती देखी गईं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं किसानों के परिवार...

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद फूलोदेवी नेताम अपने गांव कोंडागांव में धान की खेती करती देखी गईं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं किसानों के परिवार से आती हूं। मुझे यह काम करने में सुकून मिलता है। कई लोगों का कहना है कि कोविड19 के कारण मजदूरों की कमी है। ऐसे में अपना काम करने में शर्म की कोई बात नहीं है।
Chhattisgarh:Congress MP Phulo Devi Netam was seen cultivating paddy at her village in Kondagaon.She says,"I come from family of farmers. It gives me solace to work here.Many people are saying there's labour shortage due to #COVID.There's no shame in doing our own work." (15.07) pic.twitter.com/zbJPACeAMq
— ANI (@ANI) July 16, 2020
from UPUKLive