आगरा - उ प्र कांग्रेस कमेटी के सचिव व आगरा के प्रभारी श्री मुकेश धनगर ने आज कहा है कि उनके संज्ञान में आया है कि कांग्रेस से निष्कासि...
आगरा - उ प्र कांग्रेस कमेटी के सचिव व आगरा के प्रभारी श्री मुकेश धनगर ने आज कहा है कि उनके संज्ञान में आया है कि कांग्रेस से निष्कासित कुछ लोग
राहुल प्रियंका सेना कांग्रेस के नाम पर कार्यकर्ताओं को गुमराह कर रहे हैं व समानांतर संगठन चला रहे हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी का इस तथाकथित संगठन से दूर दूर तक कोई भी लेना देना नहीं है, ये पूर्ण रूप से कांग्रेस पार्टी द्वारा अमान्य है।
श्री धनगर आज शाम को आगरा में शहर कांग्रेस जनों के साथ बैठक की एवं विचार विमर्श किया।
बैठक के पश्चात श्री धनगर ने बताया कि राहुल प्रियंका सेना कांग्रेस संगठन में काम करने वाले लोग पहले से ही पार्टी नेतृत्व द्वारा निष्कासित हैं, जो लोग इस संगठन में कार्य करेगा उसको स्पष्ट रूप से अनुशासन हीनता माना जाएगा।
श्री धनगर ने बताया कि पार्टी नेतृत्व किसी भी स्थिति में अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं करेगा और राहुल प्रियंका सेना कांग्रेस की तरह कांग्रेस के नाम पर चलाए जा रहे अन्य फर्जी संगठनों के विरूद्ध अनुशासन हीनता के साथ साथ कानूनी कार्यवाही भी करेगा।
श्री धनगर ने बताया कि इसके अतिरिक्त लॉक डाउन में जनता की दयनीय स्थिति पर राष्ट्रीय महासचिव एवं उ प्र की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी काफी चिंतित हैं, शीघ्र ही आम जनता को राहत दिलवाने के लिए प्रदेश स्तर पर बड़ा और व्यापक जन आंदोलन जनता को साथ लेकर प्रदेश की गूंगी बहरी व अंधी सरकार पर दबाव डालने के लिए किया जायेगा, इसकी रण नीति पर विचार विमर्श करने के पश्चात इसकी घोषणा की जायेगी।
बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट,
पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, राघवेन्द्र उपाध्याय, आई डी श्रीवास्तव, कपिल गौतम, अदनान कुरैशी, मो हबीब कुरैशी, याकूब शेख आदि शामिल थे।