अलीगढ़ (आईपीएन)। जनपद की स्वर्ण जयंती कॉलोनी में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े बाइक सवार युवक की गोली मारकर की हत्या कर दी। घटना की सूचना प...

अलीगढ़ (आईपीएन)। जनपद की स्वर्ण जयंती कॉलोनी में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े बाइक सवार युवक की गोली मारकर की हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश में जुट गयी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।
घटना के मूल में किसी लड़की को लेकर रंजिश होने की जानकारी मिल रही है। क्वारसी क्षेत्र के नगला डालचंद का माही उर्फ महावीर बघेल सोमवार दोपहर 2ः00 बजे किसी कार्य से स्वर्ण जयंती कॉलोनी के गंगा अपार्टमेंट के सामने होकर बाइक द्वारा कहीं जा रहा था। इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार होकर आए तीन लड़कों ने उसे रोक लिया और मौके पर कहासुनी होने के साथ-साथ मारपीट हुई।
इसी दौरान तीनों में से किसी युवक ने युवक को गोली मार दी और आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन कुछ देर बाद ही युवक की मौत हो गई। पुलिस घटना के बारे में जानकारी करने और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
एसपी क्राइम डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई ने गांधी पार्क क्षेत्र के नौरंगाबाद छावनी के युवक बिन्नी उर्फ विनय द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर महावीर की हत्या करने का आरोप लगाया है और बताया कि महावीर का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसी प्रेम प्रसंग के विवाद को लेकर यह हत्या की गई है।
from UPUKLive