आगरा। आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्तों को धड़ पकड़ का सिलसिला जारी हैं। पुलिस आने खुफिया तंत्र की मदद से इन पर कार्यवाही करने म...
आगरा। आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्तों को धड़ पकड़ का सिलसिला जारी हैं। पुलिस आने खुफिया तंत्र की मदद से इन पर कार्यवाही करने में सक्षम है। ज़िले में प्रतिदिन वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इसी श्रृंखला में आगरा एसएसपी बबलू कुमार के निर्देशानुसार गठित टीम ने थाना सदर क्षेत्र से ईदगाह बस स्टैण्ड से 25 हजार की इनामी रुचि पुत्री राजेन्द्र निवासी लालकुर्ती सदर को आगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है। जो दहेज हत्या में वांछित थे औऱ काफ़ी समय से फरार चल रही थी।