नई दिल्ली। बिहार में भागलपुर शहर की दवा मंडी में बुधवार को दवा खरीदने पहुंचे एक कोरोना संदिग्ध की मौत के करीब पांच घंटे तक एंबुलेस नहीं प...

नई दिल्ली। बिहार में भागलपुर शहर की दवा मंडी में बुधवार को दवा खरीदने पहुंचे एक कोरोना संदिग्ध की मौत के करीब पांच घंटे तक एंबुलेस नहीं पहुंचने के कारण शव पड़ा रहा।
भागलपुर शहर के एम.पी द्विवेदी रोड स्थित आत्माराम मेडिकल स्टोर पर एक व्यक्ति दवा खरीदने के लिए पहुंचा। इसी दौरान वह जोर-जोर से खांसने के साथ हांफने लगा।
इससे पहले कि दुकानदार समेत दुकान के अन्य कर्मी कुछ समझ पाते वह नीचे फर्श पर गिर पड़ा। दवा दुकानदार ने बताया कि शख्स के चेहरे पर पानी के छीटें दिए गए लेकिन उसके शरीर में किसी तरह के हलचल नहीं हुई। कुछ समय बाद संदिग्ध की मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 50 साल है जिसकी पहचान नहीं हो सकी।
from UPUKLive