पिछले दिनों अभिनेत्री रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि वह डिप्रेशन से गुजर रही हैं और अब हिम...

पिछले दिनों अभिनेत्री रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि वह डिप्रेशन से गुजर रही हैं और अब हिम्मत नहीं बची है। उन्होंने आत्महत्या करने की बात भी कही है। इन सब बातों के लिए रानी चटर्जी ने धनंजय सिंह नाम के व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने कहा, मैं कई सालों से इस बात को लेकर काफी परेशान हों चुकी हूं मानसिक तनाव से गुजर रही हूं। ये शायद चाहता है कि में अपनी जान दे दूं इसकी वजह से मेरी निजी जिंदगी में बहुत तनाव है। मुंबई पुलिस से ये मेरी रिक्वेस्ट है अगर मैं कुछ कर लेती ही तो इसका जिम्मेदार धनंजय सिंह होगा। रानी चटर्जी का ये पोस्ट खूब वायरल हुआ था।
इस पोस्ट के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस भी एक्शन में आई। अब रानी चटर्जी ने मुंबई पुलिस को उन्हें हैरेस करने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शुक्रिया कहा है। रानी ने बताया कि शख्स के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। वे इस लड़ाई को बिना हार माने लड़ेंगी। रानी ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट लिख उन सभी लोगों का धन्यवाद किया है जिन्होंने मुश्किल दौर में उन्हें मोटिवेट किया।
रानी ने लिखा कि जो लोग इसे उनका पब्लिसिटी स्टंट समझ रहे हैं वे उनकी परवाह नहीं करतीं। साइबर बुलिंग के खिलाफ एक्शन के बाद से रानी चटर्जी ने राहत की सांस ली है।
from UPUKLive