नई दिल्ली : सीमा पर चीन से लगातार तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अचानक लेह पहुंच गए हैं। बता दें, पीएम मोदी यहां पहुंचकर सैनिकों ...

नई दिल्ली: सीमा पर चीन से लगातार तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अचानक लेह पहुंच गए हैं। बता दें, पीएम मोदी यहां पहुंचकर सैनिकों से बात कर रहे हैं। इससे पहले, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के इस दौरे के लिए आने की सूचना थी।
ताजा जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान 14 कोर के अधिकारियों से बात करेंगे। इसके साथ ही बिपिन रावत के साथ संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) सीमा पर स्थिति का जायजा लेगी। इसके अलावा, उत्तरी सेना कमान के लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी, लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह भी लेह में मौजूद रहेंगे।
मई से पूर्वी लद्दाख सीमा पर चीन के साथ तनाव जारी है और सीमा पर स्थिति गंभीर होती जा रही है। ऐसे में पीएम मोदी का यहां अचानक पहुंचना काफी आश्चर्यजनक है।
from UPUKLive