आगरा, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दरगाह हज़रत ख्वाजा शैख़ सय्यद फतिह उद्दीन बल्खी अलमारूफ तारा शाह चिश्ती साबरी पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण अखिल...
आगरा,स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दरगाह हज़रत ख्वाजा शैख़ सय्यद फतिह उद्दीन बल्खी अलमारूफ तारा शाह चिश्ती साबरी पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण अखिल भारतीय सर्वधर्म साबरी एकता संगठन के राष्ट्रीय महासचिव विजय कुमार जैन , पीरजादा हाजी इमरान अली शाह, पीरजादा हाजी कासिम अली शाह ने सोशल डिस्टेंसिग के साथ मास्क प्रयोग करते हुए किया गया । राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के साथ राष्ट्रगान किया गया । सभी ने ध्वजरोहण के बाद भारत देश के अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि आज हमे शपथ लेनी है कि हमें अपने भारत देश को अपने वीर शहीदों के सपनों के भारत का निर्माण करना ही देश के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजली होगी । इस मौके पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर अमर शहीदों और कोरोनावायरस से मृत आत्माओं को अपनी श्रद्धांजली अर्पित की । और दुआ भी की गई की जल्द से जल्द इस वैश्विक महामारी से आजादी मिले और हमारा देश भारत के साथ विश्व भी खुशी से झूम उठे और फिर से सब एक साथ मिलकर अपनी खुशियों का इज़हार कर सकें । और भारत देश फिर से सोने की चिड़ियां कहलाएगा और सभी खुशहाल जिंदगी के साथ ही नए भारत निर्माण होगा ।