कासगंज: जिले के नोडल अधिकारी/आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्री जी0एस0प्रियदर्षी ने जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह के साथ नगर पंचायत सहावर के मलिन...
कासगंज: जिले के नोडल अधिकारी/आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्री जी0एस0प्रियदर्षी ने जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह के साथ नगर पंचायत सहावर के मलिन बस्ती वार्ड नं0 6 मौहल्ला काजी का गहन निरीक्षण किया।नगर पंचायत चैयरमेन ज़ाहिदा सुल्तान निरीक्षण के दौरान साथ रहीं। मण्डलायुक्त श्री जी0एस0प्रियदर्षी ने गलियों में साफ सफाई बनाये रखें,नालियों में जलभराव तथा गंदगी न होने देने एवं कूड़ा समय से उठवाने आदि के सम्बन्ध में विस्तार से दिषा निर्देष दिये। इस मौके पर सीडीओ, एडीएम, एसडीएम, अधिशासी अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह बैस एवं सभी अधिकारी मौजूद रहे।