कांठ-मुरादाबाद (डीवीएनए)। नया गांव स्थित पूर्व विधायक अनीसुर्रहमान सैफी के आवास पर सपा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर 14 तारीख को होने वाले किसानो...

कांठ-मुरादाबाद (डीवीएनए)। नया गांव स्थित पूर्व विधायक अनीसुर्रहमान सैफी के आवास पर सपा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर 14 तारीख को होने वाले किसानों के धरना प्रदर्शन को समर्थन देते हुए धरने में शामिल होने की रणनीति तय की।
इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार कृषि बिल को शीघ्र वापिस कर किसानों को राहत प्रदान करे, किसान हमारे देश का अन्नदाता है जो कि मेहनत से खेती करता है जिससे पूरे हिंदुस्तान का पेट भरता है, किसानों के साथ अत्याचार से सरकार की गलत मंशा का पता चलता है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों की पार्टी है तथा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर किसानों को अपना समर्थन देने एवं 14 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किए जाने का निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर जिला सचिव विक्रम सिंह यादव, मोहम्मद कादिर, मोहम्मद लतीफ, मोहम्मद लियाकत, साबिर अली, अनीस अहमद, शफीक, हफीज, मोहम्मद असलम, नरेंद्र, नीरज, बाबू खां, शमीम, महिपाल सिंह, दीपक, नरेश, जीवन, जमील अहमद, सद्दाम, उस्मान अंसारी, यामीन सेठ, मोहम्मद सलमान आदि उपस्थित रहे, बैठक की अध्यक्षता अबरार अहमद चैधरी ने की।
संवाद- अनिल शर्मा