सिसवा बाजार-महराजगंज (डीवीएनए)। महराजगंज व कुशीनगर जिले को जोड़ने वाली बरवा द्वारिका से लेकर बेलवाघाट तक की जर्जर सड़के के दिन अब बदलने वाले ...

सिसवा बाजार-महराजगंज (डीवीएनए)। महराजगंज व कुशीनगर जिले को जोड़ने वाली बरवा द्वारिका से लेकर बेलवाघाट तक की जर्जर सड़के के दिन अब बदलने वाले है, इस सड़क के निर्माण का बजट पास हो गया है और बहुत जल्द कार्य शुरू होगा।
बताते चले कि पिछले दिनों सोनवर्षा स्थित राजेश्वरी सिंह ज्ञान स्थली डिग्री कालेज के लोकार्पण में उपमुख्यमंत्री केसव प्रसाद मौर्य आये थे, उसी समय एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक प्रेम सागर पटेल व प्रबन्धक धीरू सिंह द्वारा सड़क के निर्माण की मांग की गयी थी, जो अब पूरा हो गया और बहुत जल्द काम चालू होने जा रहा है, यह जानकारी एमएलसी प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा ने दी है।
सड़क के निर्माण की जानकारी होने पर टिंकू मिश्रा अजय सिंह अशोक शिब्बू खान सोनू सूरज पाण्डे जगरनाथ गौड़ दीपक मिश्रा संतोष यादव विवेक मद्धेशिया ने खुशी जाहिर किया है।