नई दिल्ली । डीवीएनए उत्तरी भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने के साथ 28 दिसंबर से शीत लहर के गंभीर श्रेणी में पहुंचने की संभावना है। इससे जुकाम और...

नई दिल्ली । डीवीएनए
उत्तरी भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने के साथ 28 दिसंबर से शीत लहर के गंभीर श्रेणी में पहुंचने की संभावना है। इससे जुकाम और नाक से खून बहने समेत कई समस्याएं हो सकती हैं।
मौसम विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी दो दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से रविवार और सोमवार को मैदानी इलाकों में तापमान में वृद्धि होगी।
वहीं, पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होगी। इसके बाद उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली ठंडी हवाएं दिल्ली के तापमान को भी कम करेंगी जिसके बाद न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।
Digital Varta News Agency