रुडकी (डीवीएनए)। कलयुग चल रहा है इस मामले को सुनकर आप को झटका जरूर लगेगा क्यों कि चार बच्चों की मां हलवाई के साथ फरार हो गई। दो बच्चों को म...

रुडकी (डीवीएनए)। कलयुग चल रहा है इस मामले को सुनकर आप को झटका जरूर लगेगा क्यों कि चार बच्चों की मां हलवाई के साथ फरार हो गई। दो बच्चों को महिला अपने साथ लेकर गई है। जबकि दो बच्चों को घर पर ही छोड़ दिया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने महिला और बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी दस साल पूर्व शादी हुई थी। उसके चार बच्चे हैं। कुछ माह पूर्व रामपुर निवासी एक हलवाई ने मकान में किराये पर एक कमरा लिया और रहना शुरू कर दिया। काम के सिलसिले में वह अधिकतर बाहर रहने लगा। इस बीच हलवाई का पत्नी से प्रेम प्रसंग हो गया। जिसके बाद हलवाई को घर से निकाल दिया। मंगलवार को पत्नी और दो बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। जानकारी जुटाने पर पता चला कि पत्नी और बच्चों को हलवाई लेकर गया है। आसपास उनकी तलाश की, लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिल पाई।
इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर महिला और बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई है। जांच के आधार पर हलवाई पर कार्रवाई की जाएगी।