घुघली-महाराजगंज (डीवीएनए)। नगर पंचायत घुघली में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आज से सभासद भूख हड़ताल के साथ धरने पर बैठ गए हैं। भूख हड़ताल और...

घुघली-महाराजगंज (डीवीएनए)। नगर पंचायत घुघली में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आज से सभासद भूख हड़ताल के साथ धरने पर बैठ गए हैं।
भूख हड़ताल और धरने पर बैठे सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अभियंता पर आरोप लगाया है कि यह लोग मिलीभगत करके नगर पंचायत में करोड़ों रूपए का हेरफेर किया है, सभासदों ने 7 सूत्री बिंदुओं की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।
सभासदों ने कहा कि यहां हर कार्य के लिए सुविधा शुल्क लिया जाता है, नगर पंचायत कर्मियों द्वारा सभासदों को न तो मानकों की जानकारी दी जाती है और न तो सभासदों की कोई राय ली जाती है, वही सभासदों के साथ अमानवीय व्यवहार भी किया जाता है।
सभासदों ने कहा कि यदि हमारे ऊपर नाजायज दबाव दिया गया तो हम सभी सभासद नगर विकास मंत्री को अपना सामूहिक त्यागपत्र सौंप देंगे।
सभासदों के समर्थन में कुछ भाजपा कार्यकर्ता और समाजसेवी अगर धरने पर बैठ गए हैं।
धरने पर बैठे सभासदों में अनिल जयसवाल, राकेश जयसवाल, वीरेंद्र कुमार, शंभू कनौजिया, राकेश जयसवाल, मैनेजर जयसवाल, रमेश कुमार, आदित्य अग्रहरी, भाजपा कार्यकर्ता प्रमोद जयसवाल, मन्नू जायसवाल, शिवेंद्र उपाध्याय, रवि जयसवाल, अविनाश, भीम बली यादव, दुर्गेश, अनिल, पंकज आदि मौजूद थे।