मुरादाबाद (डीवीएनए)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सोमवार को सपा के मुरादाबाद देहात से पूर्व विधायक रहे स्...

मुरादाबाद (डीवीएनए)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सोमवार को सपा के मुरादाबाद देहात से पूर्व विधायक रहे स्व0 शमीमुल हक के पुत्र हाजी कसीम उल हक अपने आवास पीपलसाना से अपने सैकड़ों समर्थको के साथ मुरादाबाद मे किसान बिल के विरोध में किसान आंदोलन के समर्थन में धरने मे शामिल होने जा रहे थे तभी थाना भोजपुर पुलिस ने उनको उनके आवास पर ही रोक दिया लेकिन पुलिस के रोकने के बाद भी हाजी कसीमुल हक अपने समर्थको के साथ जिला मुख्यालय पहुंच गये और किसानों की आवाज उठाते हुए हरदिल अजीज हाजी कसीम उल हक इस धरने में शामिल हुए।,
इस दौरान मुरादाबाद से लोकसभा सांसद जनाब डॉ एस टी हसन, जिला अध्यक्ष जयवीर यादव, पूर्व विधायक जनाब हाजी युसुफ अंसारी, पूर्व विधायक अनीसुर्रहमान सैफी, मुकेश यादव, फिरासत हुसैन गामा, आदि रहे।
संवाद मौहम्मद अली