लखनऊ। डीवीएनए जालौन के कुठौंद थाना अंतर्गत हदरुख चौकी क्षेत्र बस्तेपुर पुल पर मंगलवार को सुबह-सुबह कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर कार पुल क...

लखनऊ। डीवीएनए
जालौन के कुठौंद थाना अंतर्गत हदरुख चौकी क्षेत्र बस्तेपुर पुल पर मंगलवार को सुबह-सुबह कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर कार पुल की रेलिंग पर चढ़ गई। जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और उसमें बैठे सवार चोटिल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि कोहरा अधिक होने के कारण कार चला रहे चालक को रास्ता समझ नहीं आया और वह पुल पर बनी हुई रेलिंग पर रगड़ता हुआ ऊपर चढ़ गया।
गनीमत यह रही कि कार पलटी नहीं उसी में लटक कर खड़ी हो गई यदि कार पलटती तो बड़ा हादसा हो सकता था फिलहाल किसी को ज्यादा गंभीर चोटें होने की कोई भी खबर नहीं है मौके पर पहुंची हदरुख चौकी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।
संवाद राकेश पाण्डेय