मुरादाबाद (डीवीएनए)। अमरोहा जाने के लिए रेलवे क्रॉसिंग पर घंटो फाटक से वाहनों का लम्बा जाम लग जाता है जिससे नागरिकों को भारी समस्याओं का सा...

मुरादाबाद (डीवीएनए)। अमरोहा जाने के लिए रेलवे क्रॉसिंग पर घंटो फाटक से वाहनों का लम्बा जाम लग जाता है जिससे नागरिकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
कांठ-अमरोहा रेलवे क्रॉसिंग पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, आज घंटों फाटक में खराबी आने के कारण घण्टो तक जाम लगा रहा। इस रोड पर जाम लगने से रेलवे क्रॉसिंग से लेकर ग्राम मुख्यत्यारपुर नवादा तक वाहनों की लंबी कतार लग जाती है एवं मुरादाबाद हरिद्वार हाइवे का मार्ग अवरुद्ध हो जाता है जिससे मुरादाबाद हरिद्वार हाईवे पर भी जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
अमरोहा रेलवे क्रॉसिंग पर लगभग एक से डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा, जाम में अमरोहा जाने वाले एवं अमरोहा, ऊमरी, रायपुर, भरतपुर आदि गांवों से आने वाले दुपहिया एवं चार पहिया वाहन फसें रहे, जिससे वाहन चालकों और यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, बहुत सारे यात्री काफी आवश्यक कार्य को पूरा करने के लिए निकले थे जिनका कार्य जाम लगने के कारण अधूरा रह गया, लगभग डेढ़ घंटे बाद जाम खुलने पर यातायात को व्यवस्थित होने में भी 15 से 20 मिनट लग गए, बाद में बताया गया कि रेलवे विभाग की ओर से रेलवे पटरियों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है जिस कारण समस्याओं का सामना करना पड़ा, यहां आरपीएफ चैकी प्रभारी आनंद कुमार बिष्ट आदि मौजूद रहे।
संवाद अनिल शर्मा