नई दिल्ली : (डीवीएनए ) ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन ,नई दिल्ली सरकारी स्कीमों का सीधा लाभ जन जन तक पहुंचाने के लिए ‘नागरिक विकास केंद्र ‘ खोल...
‘नागरिक विकास केंद्र' क्या है और यह कैसे काम करता है और अब तक इस से कितने लोगों को लाभ पहुँचा है इस बारे में प्रोजेक्ट Coordinator जैनुल हक बताते हैं ‘ हम अब तक 12,000 से अधिक लोगों को सरकारी स्कीमों का मुफ्त लाभ पहुंचा चुके हैं. जैनुल हक ‘नागरिक विकास केंद्र ‘ के बारे में विस्तार से बताते हैं , कहते हैं हर 6 माह पर हम अपनी रिपोर्ट जारी करते है और अपने केन्द्रों की कार्यशैली और उपलब्धि का जाएजा लेते है .
जैन कहते हैं कि ज़रूरी कागज़ात न होने की वजह से लोग समय पर सरकार की कल्याणकारी स्कीमों के लाभ से वंचित रह जाते हैं , हमारा काम जनता और सरकारी स्कीमों के दरम्यान पुल की तरह काम करना है ‘.
‘नागरिक विकास केंद्र ‘ की अप्रैल से सितम्बर 2020 तक की 6 माह की रिपोर्ट बताती है कि कुल 8867 लोगों ने ‘नागरिक विकास केंद्र ‘ से संपर्क किया . 6986 फार्म पर काम हुआ , 6871 फार्म जमा किये गए . ‘नागरिक विकास केंद्र आधार कार्ड , विधवा पेंशन, स्कालरशिप ,जाति प्रमाण पत्र , अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, EPF क्लेम , जन्म प्रमाण पत्र, मृत्य प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, EWS प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि दर्जनों स्कीमें जनता तक पहुंचा रहा है .
खास बात यह है कि ‘नागरिक विकास केंद्र ‘ . यहाँ आने वाले से कोई फीस नहीं लेता , सेंटर पर मौजूद लोग हर आने वाले की पूरी सहायता करते हैं,