महराजगंज (डीवीएनए)। वन विभाग की टीम ने उत्तरी चैक रेंज अंतर्गत टेढ़ी घाट बीट के पांडे टोला ग्राम रामनगर के पास बगीचे में साल के 30 नग पटरा ब...

महराजगंज (डीवीएनए)। वन विभाग की टीम ने उत्तरी चैक रेंज अंतर्गत टेढ़ी घाट बीट के पांडे टोला ग्राम रामनगर के पास बगीचे में साल के 30 नग पटरा बरामद किया, अभियुक्त मौके से भाग गया, तलाश जारी है, बरामद लकड़ी वनरक्षक चैकी टेढ़ी घाट बीट पर विधिक कार्रवाई हेतु ले जाया गया।
इस बरामदगी में हरिराम वनरक्षक, सुरेंद्र सिंह वन दरोगा एवं स्टॉप के साथ बरामद किया गया।