नई दिल्ली डीवीएनए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के बाद, गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने किसानों को धरनास्थल खाली करने क...

नई दिल्ली डीवीएनए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के बाद, गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने किसानों को धरनास्थल खाली करने का आदेश दिया।
हमारे संवाददाता ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजीपुर बॉर्डर से करीब 1200 किसान अपने घरों की ओर वापसी कर चुके हैं। फ़िलहाल 400-450 किसान गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद हैं। किसानों की मीटिंग चल रही है।
सूत्रों के अनुसार, माना जा रहा है कि आज रात तक गाजीपुर बॉर्डर से धरनास्थल खाली हो सकता है।
बता दें कि अब से कुछ समय पहले योगी सरकार ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस-प्रशासन को धरना खत्म करने का निर्देश दिया था। खबर आ रही है कि धरना स्थल आज ही खाली हो सकता है. जिला प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
-फाइल फोटो
Digital Varta News Agency