इंदौर (डीवीएनए)। क्राइम ब्रांचने पेंटर मृत्युंजय और ढाबा संचालक नृपेंद्र परमार को अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के आरोप में गिरफ्तार किया है...

इंदौर (डीवीएनए)। क्राइम ब्रांचने पेंटर मृत्युंजय और ढाबा संचालक नृपेंद्र परमार को अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपितों से दो पिस्टल और 80 कारतूस बरामद किए हैं। आरोपितों पर आम्र्स डीलरों से कारतूस खरीद कर अपराधियों को सप्लाई का शक है।
आरोपित मृत्युंजय उर्फ भोला बंगाली निवासी बंगाली कालोनी हरदा पर हत्या की कोशिश, लूट, मारपीट के आठ आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।