सहरसा(डीवीएनए ):- सिमरी बख्तियारपुर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान इस्मालियाँ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहलाम के प्रबंधन कार्यकारणी समिति का चु...
लेकिन लोगों को केवल विधालय प्रबंधन के चुनाव के दिन ही नहीं बल्कि प्रत्येक दिन विधालय के प्रति बेहतर सोच के साथ आगे आना होगा और सहयोग करना होगा। इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सचिव सैयद कसीम अशरफ ने कहा कि वैसे तो उनकी टीम को काफी कम समय मिला मगर फिर भी उसमें बेहतर प्रदर्शन का प्रयास किया और आगे समय मिला तो शिक्षा का वह वातावरण बनायेंगे कि इस विधालय के बच्चों स्कूली शिक्षा के बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कार्यकारणी समिति के सदस्य प्रो अबुल फजल ने विस्तार से स्कूल के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए आगे बीबीए और बीसीए का कोर्स प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। पत्रकार वजीह अहमद तसौवुर ने अपने संबोधन में एक कालेज की स्थापना पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन मो जिया उददीन नदवी और अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष मो नूर आलम ने किया।
इस अवसर सोसाइटी के सचिव गुलाम फखरुददीन, मसलेह उददीन, मुसतकिम उददीन, मो अतीकुज्जमां, सुल्तान अहमद, डा जाहिद अख्तर, निगार आलम, नाजिम अनवर, प्रो इम्तियाज अंजुम, सरफराज आलम, शाहनवाज बदर कासमी, साजिद इकबाल, प्रो सोहैल अहमद, अशरफ अली, मुमताज रहमानी, मिनहाज आलम समेत सैंकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।
संवाद , शाहनवाज़ बदर क़ासमी