लुधियाना डीवीएनए। शहर में लगातार मुस्लिम आबादी को क़ब्रिस्तानों की कमी के मद्देनजर टिब्बा रोड, ताजपुर रोड के मुसलमानों की मांग पर पंजाब वक्...

लुधियाना डीवीएनए। शहर में लगातार मुस्लिम आबादी को क़ब्रिस्तानों की कमी के मद्देनजर टिब्बा रोड, ताजपुर रोड के मुसलमानों की मांग पर पंजाब वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जनाब जुनैद रजा खान की ओर से कका (टिब्बा रोड) में अलाट किए गए क़ब्रिस्तान की जगह आज मुसलमानों को सौंप दी गई है।
इस अवसर पर नायब शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कब्रिस्तान की चारदीवारी की नींव रखी और दुआ करवाई। नायब शाही इमाम ने कहा कि हम चेयरमैन जनाब जुनैद रज़ा खान और मलकीत आलम अध्यक्ष आर.जे.डी. पंजाब, ई.ओ लुधियाना मुहम्मद अय्यूब, आर.सी लुधियाना मुहम्मद जमालदीन, आबिद अंसारी का भी धन्यवाद करते हैं जिन्होंने इस काम के लिए लगातार मेहनत की है।
नायब शाही इमाम ने कहा कि मरना एक हकीकत है यही से असल जिंदगी का इम्तिहान शुरू होता है, कयामत के दिन हर इंसान अपनी कब्र से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें इस बात को कभी नहीं भूलना है कि मरने के बाद अल्लाह ताआला के सामने अपने कामों का हिसाब देना है वहां कोई मददगार नहीं होगा, नेकियां काम आएंगी और गुनाहों की वजह से आजाब उठाना होगा। नायब शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी ने कहा कि क़ब्रिस्तान देख कर हमें अपने जीवन में नेकी के काम करने की राह मिलती है। कब्रिस्तान समाज का एक अंग है जिनकी देख भाल सब से ज्यादा जरूरी है। इस अवसर पर शाही इमाम पंजाब के मुख्य सचिव मुहम्मद मुस्तकीम अहरारी,अनीस त्यागी,मुफ्ती आरिफ क़ासमी, रईस अहमद, हाजी साजिद, फिरोज सैफी, अंकुर अग्रवाल, हाजी अफजाल, खालिद रकाा, मौलाना सर्वर, शहजाद अंसारी, परवेज, संजूर अंसारी आदि उपस्थित थे।
Digital Varta News Agency