नैनिताल-लालकुआँ (डीवीएनए)। तराई पूर्वी डिवीजन के डौली रेंज वन विभाग की टीम को मिली बड़ी कामयाबी है, 4 सागौन, 16 शीशम के बेशकीमती गिल्टे लालक...

नैनिताल-लालकुआँ (डीवीएनए)। तराई पूर्वी डिवीजन के डौली रेंज वन विभाग की टीम को मिली बड़ी कामयाबी है, 4 सागौन, 16 शीशम के बेशकीमती गिल्टे लालकुआं स्थित आरा मशीन से बरामद हूऐ हैं।
मुखबिर की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने की बड़ी कार्यवाही, सभी बेशकीमती गिल्टे किए जप्त।मौके पर अपनी फोर्स के साथ पहुंचे डौली रेंज के रेंजर अनिल जोशी बोले अवैध कटान एवं अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्यवाही।
तराई पूर्वी वन प्रभाग के तेजतर्रार डीएफओ संदीप कुमार दिशा निर्देशन में तराई पूर्वी की विभिन्न रेंजों में अवैध पातन एवं अवैध उपखनिज चोरी के मामले में विभाग कर रहा है कड़ी कार्यवाही।
संवाद अजहर मलिक