मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा (डीवीएनए)। मंगलवार को नगर के विद्यालय मुस्लिम इंटर कॉलेज ठाकुरद्वारा में प्रधानाचार्य लोकमन सिंह द्वारा छात्र/छात्राओ...

मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा (डीवीएनए)। मंगलवार को नगर के विद्यालय मुस्लिम इंटर कॉलेज ठाकुरद्वारा में प्रधानाचार्य लोकमन सिंह द्वारा छात्र/छात्राओं को गंगा की अविरलता स्वच्छता सम्बन्धित जानकारी दी गयी तथा गंगा के महत्व को बताया गया कि गंगा का जल क्यों महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि इसको स्वच्छ रखने की हमारी और आपकी पूर्ण जिम्मेदारी है, पावन गंगा हमारे भारत देश की धरोहर है।
इस मौके पर मोहम्मद जीलानी,अकबर अली खान, मोहम्मद ताजीम खां,फरद अली, फैजान अली, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।