आगरा। (डीवीएनए)खानकाह -ए-शफ़ीकी सदभावना आश्रम मिढाकुर आगरा पर मकर संक्राति एवं कम्बल बितरण का प्रोग्राम आयोजित किया गया। प्रोग्राम की अध्यक्ष...
आगरा। (डीवीएनए)खानकाह -ए-शफ़ीकी सदभावना आश्रम मिढाकुर आगरा पर मकर संक्राति एवं कम्बल बितरण का प्रोग्राम आयोजित किया गया। प्रोग्राम की अध्यक्षता शैख़ मोहम्मद शफ़ीक़ लाल शाह क़ादरी ने की संचालन प0 दुर्गेश शुक्ला ने किया विशेष अथिति के रूप में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आज़म खान, प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन की तिलावत के साथ कि गईं । इसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा सभी ज़रूरतमंदो को कम्बल वितरीत किया गया। इस मौके पर गुलाम मोहम्मद मंत्री वफ विकास निगम, प्रो0 डेरिक स्मिथ, फादर मून, मौलाना उज़ैर आलम, समी अगाई, सुसील कुमार, गौरव धवन, कुलदीप सक्सेना, संतोष सक्सेना, आचार्य उमेश वर्मा, सचिन चतुर्वेदी, सय्यद फ़ैज़ अहमद नियाज़ी, सय्यद अश्गर अली मदारी, बबलू अब्बास, सद्दाम कुरेशी, हाजी मुना कुरेशी, रमेश चंद्र राजपूत, जब्बार कुरेशी (नेता जी), मोहम्मद शकील कुरेशी, बशीर उस्मानी, सूफी शाकिर क़ादरी, अशोक वर्मा, शाहरुख खान, साबिर अली (मलंग बाबा), चौधरी मुरारी लाल, इरफ़ान खान, पीर ज़ादा सलमान शैख़ क़ादरी, आदि मौजूद रहे। साथ ही
पीर ज़ादा अमीर क़ादरी शफ़ीकी ने प्रोग्राम में आए सभी अथितियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
संवाद:- दानिश उमरी